इस राज्य में हिन्दू त्यौहारों की छुट्टी घटी, मुस्लिम त्यौहारों की बढ़ी, विपक्ष ने लगाया इस्लामिक स्टेट का आरोप

2023 के कैलेंडर में तीज के लिए दो दिन और जिउतिया के लिए एक दिन की छुट्टी दी गई थी तो ताजा कैलेंडर में इन छुट्टियों पर भी कैंची चला दी गई है यानि छुट्टियां नहीं मिलेंगी। इसके ठीक उलट ईद के लिए अब 3 दिन छुट्टी होगी।

0
536

Bihar News: बिहार हाल ही में जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर चर्चा में बना हुआ है लेकिन इसी बीच एक ओर खबर आयी है। बिहार सरकार ने देश को सेक्यूलरिज्म का नया मॉडल दे दिया है। बिहार के शिक्षा विभाग ने साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि अब अगले साल स्कूलों में रक्षाबंधन, मकर सक्रांति की छुट्टियां नहीं मिलेंगी।

तीज, जिउतिया और गांधी जयंती की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है। सरकार ने गर्मी और ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में इजाफा किया है। इसके अलावा दिवाली और छठ की छुटि्टयां भी कम कर दी गई हैं। ये ही नहीं बिहार में जो इलाके मुस्लिम बहुल हैं, वहां भी जुमे के दिन साप्ताहिक छुट्टी होगी। बिहार मुसलमानों के लिए जुमे को सरकारी साप्ताहिक अवकाश घोषित करने वाला संभवतः देश का पहला राज्य बन गया है।

ये भी पढ़ें: बीड़ी लेने दुकान पर गई दलित महिला को पाइप से पीट-पीट कर मार डाला, जानें क्या था मामला?

क्या है बिहार के नए साल कैलेंडर में
सोमवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने साल 2024 के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी की लिस्ट निकाली। शिक्षा विभाग ने 2024 में ईद और बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी। ईद और बकरीद पर पहले दो दिनों की छुट्टी होती थी। 2024 में दोनों पर्वों पर स्कूल तीन-तीन दिन बंद रहेंगे।

इसके अलावा मुहर्रम पर दो दिन, शब-ए-बारात, चेहल्लुम, हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर एक-एक दिन की छुट्टी होगी। जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, राखी, तीज, जीतिया जैसे कई पर्वों पर छुट्टी खत्म कर दी गयी है. लेकिन इन सबसे भी खास है साप्ताहिक अवकाश का बदलना।

ये भी पढ़ें: देश का पहला जातिगत आर्थिक सर्वे जारी, जानें बिहार में किस जाति में कितने अमीर-गरीब?

विद्यालय अवकाश की घोषणा नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई
इसके अलावा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने अपने नये आदेश में लिखा है- राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों, मकतबों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा। उक्त विद्यालय रविवार को अन्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे।

किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से विद्यालय अवकाश की घोषणा नहीं करेंगे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और अन्य महापुरूषों की जयंती मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  शिल्पा शेट्टी के बाद अक्षरा सिंह ने लूटा ‘यूपी बिहार’,भोजपुरी स्टाइल में रिलीज हुआ नया गाना, देखें

विपक्ष ने बिहार को घोषित किया इस्लामिक स्टेट
बिहार द्वारा जारी हुए साल 2024 कैलेंडर पर अब विवाद छिड़ गया है। नीतिश सरकार पर बीजेपी ने हमला करते हुए बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दिया। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी एक्स पर अपना रोष जताया है।

उन्होंने लिखा है- फिर एक बार बिहार सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहार की छुट्टियों यथा जन्माष्टमी,रक्षा बंधन ,शिवरात्रि को स्कूलों में रद्द कर दिया है ।हिंदुओं को जातियों में बाँटों और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति में नीतीश लगे हैं। वहीं, यूनियन मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने एक्स पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है- इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार। नीतीश और लालू  सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म।

ये भी पढ़ें:  UCG NET दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप लेकर जानें किन-किन डेट्स में होगी परीक्षा

इस्लामिक स्टेट की बात क्यों?
2023 के कैलेंडर में तीज के लिए दो दिन और जिउतिया के लिए एक दिन की छुट्टी दी गई थी तो ताजा कैलेंडर में इन छुट्टियों पर भी कैंची चला दी गई है यानि छुट्टियां नहीं मिलेंगी। इसके ठीक उलट ईद के लिए अब 3 दिन छुट्टी होगी। ईद के लिए 18, 19 और 20 जून को स्कूल बंद रहेंगे। अब इसी को आधार बनाकर बीजेपी ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।