हावड़ा-गया एक्सप्रेस की बोगी में 20 पिस्तौलें बरामद

0
454

बिहार: मुंगेर जिले के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस की बोगी की तलाशी के दौरान पुलिस को 20 लावारिस पिस्तौलें मिली। इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ये हथियार एक बैग के अंदर जनरल बोगी में सीट के नीचे रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस की सभी बोगियों की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस की नजर एक बैग पर पड़ी और जांच करने पर उक्त बैग से 20 अवैध पिस्तौलें बरामद हुईं।

जमालपुर (रेल) थाना प्रभारी कृपासागर ने बताया कि पुलिस ने जब बोगी में सवार यात्रियों से बैग के बारे में पूछा तो किसी ने बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और सबने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व भी जमालपुर स्टेशन से एक बच्चे को 20 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि मुंगेर अवैध हथियार निर्माण के लिए देश भर में चर्चित है।