जिस सरकार के पास पैसा नहीं, उसी राज्य में मरने वाले पा रहे 10 साल से पेंशन

0
412

चढ़ीगढ़: पंजाब में पिछले 10 सालों से पेंशन को लेकर फर्जीवाड़े का आखिरकार खुलासा हो ही गया। रिपोर्ट में बेहद हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 2,45,935 से अधिक बुजुर्ग पेंशन धारक फर्जी हैं। इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग है ही नहीं, कुछ की आय निर्धारित आय से ज्यादा है तो कईयों के पास लाखों रुपये की संपत्ति है।

रिपोर्ट में सामने आया कि, 65743 बुजुर्ग पेंशन लेने वाले लोग स्वर्ग सिधार गए हैं तो 45128  लोगों ने पेंशन हड़पने के लिए गलत पते दिए हैं। 42437 जवान लोग बुढ़ापा पेंशन हड़प रहे हैं, 10199 अमीर लोग बुढ़ापा पेंशन वसूल रहे हैं।जांच के दौरान 82428 पेंशनधारक तो लोग जांच में शामिल ही नहीं हुए। सरकार को अंदेशा है कि इनमें से भी ज्यादातर लोग फर्जी हो सकते हैं। आपको बता दें पंजाब में कुल 19.80 लाख लोगों को 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाती है। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर प्रतिवर्ष 49.51 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का यह फर्जीवाड़ा पिछले 10 सालों से चला रहा था। ज्यादातर फर्जीवाड़ा मालवा बेल्ट में स्थित जिलों में हुआ है जहां पर बादल परिवार का दबदबा रहा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में कम से कम 50 करोड़ रुपये का गोल माल हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पेंशन के फर्जीवाड़े में न केवल पेंशनधारक और उनके परिवार बल्कि दर्जनों भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी और अधिकारी  भी शामिल हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उसके परिवार ने अपना वोट बैंक सलामत रखने के लिए न केवल जवान लोगों को ही बुढ़ापा पेंशन दे दी, बल्कि अमीर और लाखों रुपये की संपत्ति रखने वाले लोग भी हर महीने पेंशन उड़ाते रहे। चुनाव से पहले भी फर्जी पेंशन धारकों का मामला उछला था, लेकिन चुनाव के मद्देनजर उसे दबा दिया गया ताकि लोग नाराज न हो। सूत्रों के मुताबिक फर्जीवाड़ा 2,45,935 फर्जी खातों से कहीं ज्यादा है.

खबरों के अनुसार, पंजाब की वित्तीय वर्ष के अंत तक पंजाब का कर्जा बढ़कर 1.95 लाख करोड रुपए हो जाएगा। पंजाब सरकार की आमदन बढ़ने के बजाय घट रही है। सरकार के पास कर्मचारियों की पेंशन और वेतन देने के लिए खजाने में पैसा नहीं है। उधर सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा भी कर दी है जिसे पूरा करने में उनकी रातों की नींद उठ गई है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)