शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही करोड़ों का डोडा चूरा बरामद

0
134

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा जिला पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड रुपए का डोडा चूरा बरामद किया जानकारी के अनुसार शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान दो अलग-अलग वाहन से2 करोड़26लाख98हजार435 रुपए का डोडा चूरा बरामद किया पहली घटना रात्रि 10 बजे करीब भीलवाड़ा की और से आ रही कार से डिग्गी में रखा अवैध 4 किलो 429 ग्राम अफीम का दूध एवं डोडा चूरा6 प्लास्टिक की थैली एवं नो प्लास्टिक की थैलियां से जप्त किया और चालक सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया जप्त मादक पदार्थ 23 लाख 13435 का बताया गया दूसरी वारदात में प्रातः 9 बजे करीब आयशर ट्रक से 60 कट्टो में भरा हुआ 1359 किलो डोडा पोस्त जप्त किया एवं वाहन चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया अवैध मादक पदार्थ 2 करोड़ 3लाख85000 रुपए बाजार भाव की कीमत बताइ गई है अपराधियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।