छात्राओं को साइकिल वितरित

0
294

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव नंदराम की ढाणी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अमीलाल छापोला वरिष्ठ अध्यापक हिंदी का विद्यालय में सम्मान किया गया तथा आज विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम भी इनकी अध्यक्षता में किया गया । प्रधानाघ्यापक रविन्द्र कुलड़िया ने बताया विद्यालय में पिछले सत्र 2020.21 की 13 व इस वर्ष 2021.22 की 21 छात्राओं कुल 34 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई ।  इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुलड़िया, तथा भामाशाह कृष्ण नैन, लादूराम भीचर, पंच हनुमान प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, परमानंद, अशोक यादव एसडीएमसी अध्यक्ष, कुलविंदर सिंह रगड़, राम किशन, संजीव निनानिया,मनोज  पारीक, रविंद्र कुमार, ओम प्रकाश, विद्यालय की समस्त अध्यापिका व अभिभावक विद्यालय में उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।