फिट इंडिया के तहत निकाली गई साइकिल रैली

0
220

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कोटडी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि पारोली ग्राम में नेहरू युवा केंद्र एवं नेहरू युवा संस्थान पारोली के संयुक्त तत्वाधान में गांव में प्रभात फेरी व साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने फिट इंडिया के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाते हुए, नागरिकों को फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज मुहिम के बारे में बताया। तथा मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग, योगासन, प्राणायाम आदि के बारे में जोर दिया। प्रभात फेरी के माध्यम से ग्रामीणों को प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने का संदेश दिया। धाकड़ ने बताया कि नियमित शारीरिक एक्टिविटी से शरीर में होने वाली बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है। इस दौरान कार्यक्रम में लोकेश वैष्णव, आशीष जैन, अनिल मेघवंशी, दिनेश धाकड़, अभिषेक जाड़ावत, मुकेश धाकड़, आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।