भूमिका वर्मा का चयन अण्डर 18 भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ

179

हनुमानगढ़। बास्केटबॉल संघ के सचिव निशा शर्मा ने बताया कि राजस्थान हनुमानगढ़ की होनहार बास्केटबॉल महिला खिलाड़ी भूमिका वर्मा का चयन अण्डर 18 भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ है। दिनाक 08 नवम्बर से 12 नवम्बर तक दुबई में होने वाली प्रतियोगिता में भूमिका भाग लेगी। भूमिका वर्मा का चयन होने पर हनुमानगढ़ बास्केबॉल संघ के अध्यक्ष विकास अग्रवाल राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत व व्यापार मंडल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय सर्राफ, सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल (मोटू), महाविद्यालय प्रचार्य नीलम गौड़ व बालिका स्कूल प्रधानाचार्य संजू गाड़िया, पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य किरण राठौड़, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, जिला नेटबॉल संघ के अध्यक्ष मनोज पारीक ,सचिव शिल्पा सोनी, हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अजय स्वामी व सचिव श्योपत झाखड़, राष्ट्रीय बास्केटबॉल् प्रशिक्षक भवर सिंह, राजस्थान क्रीड़ा परिषद के कोच राकेश विश्नोई, हरजींदर सिंह व सुरेश मरोठिया, विजय बावेल ने भूमिका को बधाई देते हुए  उजवल भविष्य की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।