आ गया महादेव ऐप, पॉर्न साइट्स खोलते ही बजने लगेगा भजन, देखिए तस्वीरें

0
541

उत्तरप्रदेश: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बीते महीनों काफी चर्चा में रहा और अब फिर। इस बार यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने ऐसा ऐप बनाया है जिसके कारण सोशल मीडिया उनकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने एक ऐसा एप बनाया है जो पॉर्न साइट को ब्लॉक करने का काम करेगा। इस एप का नाम ‘हर हर महादेव’ नाम दिया गया है।

यह एप उन लोगों को अलर्ट करेगा जो Google पर पॉर्न देखने के लिए जाएगा। पॉर्न सर्च करते ही ये एप एक फिल्टर के तौर पर काम करेंगा और इसपर हर हर महादेव का सॉउड सुनाई देगा। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, यदि कोई पॉर्न साइट ओपन करने की कोशिश करेगा तो डिवाइस में भजन चालू हो जाएगा।

एप में अभी सिर्फ हिंदू भक्ति गीत ही हैं लेकिन अभी दूसरे धर्म के भक्ति गीतों को भी इसमें शामिल करने पर काम चल रहा है। यह एप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है।
har har mahadev appएप को बनाने वाले आईएमएस के न्यूरोलॉजिस्ट का कहना है कि यह एप उन पोर्न साइट्स को फोन में ब्लॉक करता है, जहां पोर्न या आपत्तिजनक कंटेंट उपलब्ध होता है। एप लोगों को इस तरह की गंदी सामग्री से बचाएगा। यह नया एप अचानक से आने वाली पॉर्नोग्रफी, हिंसा, गंदे संदेशों से परिवार के लोगों को बचाएगा।

mahdev-app-

रजिस्ट्रेशन के बाद इस एप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद जब भी अवांछित साइट्स खुलेंगी तो सिर्फ भक्ति गीत ही सुनाई देंगी। न्यूरॉलजी विभाग के डॉ ने बताया कि इससे कोई भी बिना किसी झिझक और सुरक्षित तरीके से इंटरनेट प्रयोग कर सकता है। इंटरनेट प्रयोग करने के दौरान कोई भी गंदी वेबसाइट नहीं खुलेंगी। जानकारी के अनुसार, इस ऐप को बनाने में करीब छह महीने का समय लगा है। यह ऐप अभी 3,800 साइट्स ब्लॉक कर सकता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)