हनुमानगढ़। टाउन स्वर्णकार सभा समिति व मराठा मंडल द्वारा 31 वां गणेश महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक सोनी मार्केट हनुमानगढ़ टाउन में किया जा रहा है । जिसके तहत आज भूमि पूजन किया गया । पंडित द्वारा पूर्ण विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन में ध्वजारोहण किया । भूमि पूजा मुख्य यजमान विनोद सहदेव द्वारा करवाया गया । सभा समिति के उपाध्यक्ष विनोद धोलीपाल ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, 2 वर्ष के कार्यकाल के बाद इस बार सभी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है । गणेश महोत्सव के दौरान दोनों समय पूजा व आरती एव सुंदरकांड का पाठ व अमृतवाणी का आयोजन भी होगा । 9 सितंबर को गणेश मूर्ति विसर्जन श्री गंगानगर रोड पर स्थित नहर पर किया जाएगा । इस मौके पर सभा समिति के प्रधान पार्षद प्रमोद सोनी सचिव मनमोहन सोनी कोषाध्यक्ष व युवा प्रधान जैकी सोनी राजकुमार सहदेव रामस्वरूप सोनी रविंद्र सोनी अभिषेक सोनी हैप्पी सोनी नरेश सोनी वह मराठा मंडल के गंगाराम मराठा भी मराठा विकास मराठा पांडे मराठा संतोष मराठा जीतू मराठा शंकरा आदि उपस्थित थे सभी ने गणेश जी के जयकारों के साथ ध्वजारोहण किय
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।