स्कूल के नये प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया

0
129
हनुमानगढ़। शनिवार को व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल के नये प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु भूमि पूजन फूडग्रेन मर्चेंट एसोशिएशन के पदाधिकारियों व गणमान्य व्यापारी बन्धुओं द्वारा व्यापार मंडल शिक्षा समिति के पदाधिकारी गण के तत्वाधान में सयुक्त रूप से किया गया। प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य समाजसेवी राकेश बंसल जी की देखरेख में होगा। इस अवसर पर फूडग्रेन मर्चेंट के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री संतलाल जिंदल, श्री अमित गोदारा, श्री सन्नी जुनेजा, श्री जसपाल चुघ, शिक्षा समिति पदाधिकारी अध्यक्ष श्री अशोक जिंदल, श्री विजय बंसल, श्री दुलीचन्द जलन्धरा, श्री हरिकिशन खदरिया, श्री विकास हिसारिया, श्री सुशील मितल, श्री अमृतलाल गर्ग, श्री मनोहर लाल श्री विजय रौंता, श्री सुभाष सिंगला, श्री बालकृष्ण कर्मचन्दानी, श्री विशम्बर गोयल, श्री विनोद गुप्ता, श्री सुनील गोयल, श्री सूरजभान मितल, श्री विनय सिंगला, मुरारीलाल,  प्रवीण जैन, राजकुमार गोयल,  दिलीप डींगवाला,  पुलकीत मितल,  मौंटी तलवाड़िया, श्री अतुल धीगंड़ा व व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमति किरण राठौड़, व्यापार मंडल बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति संजू गाड़िया उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री अशोक जिंदल जी ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।