शनि भगवान के खीर का लगाया भोग

0
356

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पिवनिया तालाब स्थित शनिदेव मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में आज शानिवार को भक्तों द्वारा शनि महाराज की प्रतिमा पर तेल का अभिषेक,महाआरती कर खीर का भोग लगाया गया पंडित सुनील कुमार भट्ट के द्वारा मंत्रोचार किया गया व सावन में शनिदेव की पूजा से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और जीवन पर्यंत शनि का आशीर्वाद बना रहता है ऐसे कथा रूपी प्रवचन दिए गए ।पुजारी जगदीश राम कुमार ने शनि देव की आरती उतारकर प्रसाद का भोग लगाया इस मौके पर नगर के विशिष्ट जन उपस्थित थे जिनमें साउंड श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सत्यव्रत वैष्णववरिष्ठ पत्रकार महावीर मीणा,पत्रकार रामप्रकाश काबरा, शंकर लाल जोशी पूर्व सीबी ओ, पूर्व पार्षद बीरबल पवार खुशी राम आचार्य भाजपा नगर महामंत्री ,जोगेंद्र सिंह जी राणावत भाजपा नगर उपाध्यक्ष, लोकेंद्र शर्मा ,रमेश मारू, राजाराम पोरवाल ,प्रदीप,दीपू शर्मा ,वकील तेज प्रकाश पाठक आदि गणमान्य उपस्थित रहे भजन कीर्तन के साथ सभी भक्तों ने शनि महाराज का कीर्तन किया और महा प्रसादी पाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।