Bhiwadi news: राजस्थान के भिवाड़ी से लापता तीन बच्चों में से दो का शव दिल्ली में मिला है जबकि एक और लापता बच्चा पुलिस को 16 अक्टूबर को जिंदा मिला था। जिसे फिलहाल लाजपत नगर के एक बाल गृह में रखा गया है। इस मामले में भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम अलवर के भिवाड़ी से एक सब्जी विक्रेता ज्ञान सिंह के बेटे अमन (13), विपिन (आठ) और शिवा (सात) को अगवा किया गया था। उनकी रिहाई के बदले अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख रुपये की मांग की. बच्चे रोने लगे तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिहार के हैं और भिवाड़ी में पीड़ित परिवार के घर के आसपास ही रहते थे। प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी नशे के आदी हैं। उनमें से एक छोटी दुकान चलाता है जबकि दूसरा एक कारखाने में काम करता है। मामले में आगे जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अगर आप भी करते हैं ये 6 तरह के काम तो जल्द बैन होगा आपका अकाउंट
अपहरण की शिकायत के बाद अपनी जांच में पुलिस ने फिरौती मांगने वालों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनका पता लगाया और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महावीर तेली और मांझा कुशवाहा ने बच्चों की हत्या करने की बात कबूल की। उनकी सूचना पर मंगलवार को दिल्ली में यमुना के पास दो शव भी मिले।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए IOCL में निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई
बता दें, राजस्थान के भिवाड़ी से 3 नाबालिग भाइयों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई। मामले को लेकर भिवाड़ी पुलिस ने 15 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। राजस्थान पुलिस ने उन संदिग्धों को हिरासत में लिया जिन्होंने दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पीछे नाबालिग 3 भाइयों की हत्या और उनके शवों को जंगल में फेंकने की बात कबूल की थी।
Bhiwadi, Rajasthan | On basis of a missing complaint of 3 minor brothers, Bhiwadi Police registered FIR u/s 363 IPC on Oct 15. Rajasthan police picked up suspects who confessed to murder of 3 brothers & dumping their bodies in jungle behind Delhi’s Qutub Minar Metro station (1/2) pic.twitter.com/WrzhgEqWIs
— ANI (@ANI) October 18, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।