वन नेशन वन राशन आधार सीडिंग में भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर

0
295

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले में इन दिनों राज्य सरकार द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के वन नेशन वन राशन योजना के तहत एन एफ एस ए परिवार की आधार सीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है।
राज्य स्तरीय रेटिंग में जिला राशन कार्ड में आधार सीडिंग में भीलवाड़ा 55000 सीडिंग करते हुए दूसरे स्थान पर हैं। किंतु अभी तक 12 प्रतिशत की आधार सीडिंग ही होने के कारण शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ई-मित्र कियोस्क धारकों तथा राशन डीलर्स की बैठक संयुक्त निदेशक आईटी सत्य देव व्यास की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में कार्य में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रर्वतन निरीक्षक मीनाक्षी तथा ब्लाक प्रोग्रामर दीपक धाकड़ उपस्थित रहे। बैठक के बाद कोरोना जन आन्दोलन अभियान की श्रृंखला में कोविड नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।