भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बेहेड़िया ने डाक टिकट जारी कराने के लिए लिखा पत्र

0
231

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडीया ने महान क्रांतिकारी एवं राष्ट्र चिंतक ठाकुर केसरी सिंह भारत के 150 वी जयंती पर डाक टिकट जारी कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिखकर मांग की।
सांसद सुभाष बहेडिया से श्री केसरी सिह बाहरठ संस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा सचिव स्वराज सिह शेखावत एव प्रताप सिंह बाहरठ संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत ने सांसद से मांग की।
जिस पर सांसद ने शीघ्र केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए लिखा कि शाहपुरा के क्रांतिकारी बाहरठ परिवार का अतुलनीय बलिदान देश हमेशा याद रखेगा जिन्होंने अपना सर्वस्त्र जीवन भारत माता की आजादी के लिए अर्पण कर दिया ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की 150वीं जयंती सन 2022 में होगी जिस पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से केसरी सिंह बाहरठ पर डाक टिकट जारी किया जाये। जिससे बलिदानी वीरों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करें यह भीलवाड़ा क्षेत्र के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव होगा। पत्र लिखने के दौरान संस्थान के सचिव स्वराज सिह, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, नटवर सोलंकी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।