भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया ने शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

532

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़ीया शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल में पहुंचे और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक जैन से ऑक्सीजन प्लांट लगाने संबंधित व्यवस्थाओं का का जायजा लिया और शीध्र ऑक्सीजन प्लांट शाहपुरा में लगे ताकि आक्सीजन की किलत समाप्त हो सके।इस संदर्भ में चर्चा के दौरान डॉक्टर अमित गुप्ता चिकित्सालय स्टॉप से नवीन कुमार जैन उपस्थित रहे। उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य का अवलोकन भी किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, पार्षद स्वराज सिंह, मोहन गुर्जर, सरपंच सत्यनारायण मालू, सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राणावत, पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन प्रमोद कुमार छिपा,हिन्दू युवा वाहिनी के प्रफुल्ल शर्मा, विद्यार्थी परिषद के विकास मूंदड़ा, नटवर सोलंकी सहित कार्यकर्ता गण चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे सांसद सुभाष चंद्र बेड़िया ने बताया कि शाहपुरा हॉस्पिटल में सांसद मद डीएमएफटी व विधायक कोष से ऑक्सीजन प्लांट लगने की अति शीघ्र शुरुआत होगी इस संदर्भ में उन्होंने जिला कलेक्टर से भी वार्ता की है लगभग तीन-चार महीनों में ऑक्सीजन प्लांट कंप्लीट हो जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।