भीलवाड़ा लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी ने कॅरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

312

संवाददाता भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सलय मे दोपहर कोरोना काल मे बेस्ट मॉडल बन भीलवाड़ा वासियो को महामारी से बचाने वाले चिकित्सा कर्मियो को लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी भीलवाड़ा और राजस्थान नर्सज यूनियन की और से सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया की भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल देश मे मॉडल बन चुका है साथ ही इनके यहाँ की क्रिकेट टीम ने छ मेच जीत लिए इस लिए प्रतिभावान खिलाडीयो का मनोबल बढाने के लिए परितोषिाक दिये गये।राठौड़ ने कहा कि लाड़ो की टोली किसी भी आपात स्थिति में कार्य करने के लिये हमेशा नर्सिंग स्टाफ के साथ तैयार है राजस्थान नर्सज यूनियन के जिला अधयक्ष लकी ब्यावट ने बताया की देश में मॉडल बने महात्मा गांधी हॉस्पिटल के कर्मचारी कितनी मेहनत और कितना स्ट्रेस लेते है ये सभी की मेहनत का ही प्रतिफल है ऐसे मे क्रिकेट या अन्य कई खेल खेलने से मानसिक तनाव खत्म हो जाता है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉक्टर शलभ शर्मा, डॉक्टर अरुण गोड थे। नव पदस्थापित नर्सिंग अधिक्षक जगदीश् वैष्नव, दिनेश सोनी, अनिल छाजेड का सम्मान भी किया गया । संचालन उप नर्सिंग अधिक्षक मुकुट राज सिंह शक्तावत ने किया। इस अवसर पर राजस्थान नर्सज यूनियन के जिला अधयक्ष लकी ब्यावट , योगाचार्य उमा शंकर शर्मा, यूनियन के संरक्षक महेंद्र सिंह राठौड़, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की कल्पना राव,किशन मालावत ,नन्द गोपाल शर्मा, राकेश जोशी, प्रेम जाट, पुष्पा टेलर, रोषलीन जोशफ्, बीजू मैथ्यू, विना फिलिप, रामजस चौधरी, अनिता चौधरी, लीला मेहरानिया, चम्पा दाधीच, कुलदीप जिनगर सहित कई नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।