दांडी पैदल यात्रा का भीलवाड़ा कायमखानी महासभा ने चीरवा घाटा पर किया स्वागत

0
481

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान कायमखानी महासभा की जिला इकाई भीलवाड़ा ने चूरू से दांडी तक निकाली जा रही पैदल यात्रा का समर्थन किया है और 17 नवम्बर को चीरवा घाटा सुरंग उदयपुर पर पैदल यात्री शमशेर भालू खान का स्वागत व सम्मान किया है। महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी लिखा है, जो 18 नवम्बर को जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को पेश किया गया।
युवा कायमखानी महासभा के जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर और आस पास के कायमखानी गांवों से कौम के प्रमुख सरदार सुबह 11 बजे सर्किट हाउस के पास से रवाना होकर दोपहर 3 बजे चीरवा घाटा सुरंग उदयपुर पहुंचे। यहाँ सभी ने दांडी पैदल यात्रा का स्वागत और सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की। पैदल यात्री शमशेर भालू खान को विजय स्तम्भ का स्मृति चिन्ह, दांडी पैदल यात्रा की तस्वीर भेंट कर और उन्हें खादी की मालाएं, पगड़ी और शाॅल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
राजस्थान कायमखानी महासभा जिला इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष सांवत खान बेसकलाई पूर्व सरपंच और युवा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी ने इस स्वागत कार्यक्रम के बाद सरकार से मांग की कि पूर्व विधायक चूरू मरहूम जनाब भालू खान के पुत्र उर्दू शिक्षक जनाब शमशेर भालू खान एक नवम्बर से दांडी (गुजरात) के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा चूरू जिला मुख्यालय से प्रारम्भ होकर मेवाड़ इलाके में पहुंच चुकी है। करीब 1090 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा पर निकले शमशेर भालू खान के पैरों में छाले पड़ कर पैर जख्मी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई सन्देश इनकी मांगों के सन्दर्भ में नहीं आया है, जो बहुत ही अफसोसनाक बात है। हम गहलोत सरकार के इस रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और शमशेर भालू खान की इस यात्रा का पूरा समर्थन करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।