भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री महेश जोशी का नगर एवं ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

0
204

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एवं भीलवाड़ा प्रभारी महेश जोशी का शाहपुरा ग्रामीण एवं नगर के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया शाहपुरा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराएं
राजस्थान सरकार के मंत्री एवं भीलवाड़ा प्रभारी महेश जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण महंगाई ने कमर तोड़ दी है एवं आमजन का जीवन समस्या ग्रस्त हो गया है महेश जोशी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने एवं टैक्स बढ़ाने का जिम्मेवार ठहराया एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह करना बताया और कहा कि जिस प्रकार किसानों के तीन बिल वापस लिए उसी प्रकार महंगाई पर घुटने टेकने होंगे किसानो के कर्ज राजस्थान सरकार माफ कर रही है केंद्र सरकार नहीं राजस्थान सरकार की योजना आम जन तक पहुंचाने की एवं एवं लाभ लेने की बात कही महेश जोशी ने कार्यकर्ताओं मैं जोश और उत्साह भरते हुए कहा आने वाली 12 तारीख को महंगाई के विरोध में भीलवाड़ा जिले से 20 हजार कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे
शाहपुरा कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महेश जोशी को अवगत कराया रवि शंकर सोनी ने चिरंजीवी योजना का स्वास्तिक हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कलेक्टर द्वारा लाभ नहीं मिलने की शिकायत की जिला कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष गायत्री मेघवंशी ने दोनों के ग्राम विकास अधिकारी सूरज करण लड्ढा की शिकायत करते हुए बताया कि बच्चों के खेल के मैदान का स्कूल का पट्टा जारी करना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की क्षेत्र में खाद नहीं मिलने की शिकायत हुई खाद्य सुरक्षा से हजारों गरीब वंचित होने की शिकायत हुई एवं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं प्रशासन गांव के संग में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को लाभ नहीं मिलने की शिकायत महेश जोशी को की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।