भीलवाड़ा कलेक्टर ने दौलतपुरा में की जनसुनवाई अधिकारी कलेक्टर के कार्यक्रम की सूचना का प्रचार प्रसार नहीं कर पाए

0
251

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र में दौलतपुरा पंचायत में भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी पहुंचे और जनसुनवाई की और शिकायतों के निवारण के लिए आदेश दिए जानकारी के अनुसार दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि दोपहर बाद भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी 3 घंटे देरी से दौलतपुरा ग्राम पंचायत पहुंचे और ग्रामीणों के खाद्य सुरक्षा से संबंधित मामले एवं पीने के पानी की समस्या एवं ग्रामीण क्षेत्र में खराब सड़कें एवं अतिक्रमण संबंधित मामले सामने आए इसके निवारण के लिए आदेश प्रदान कीये इस मौके पर शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार नारायण लाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह सरपंच ओम प्रकाश वैष्णव नारायण वैष्णव नारायण गुर्जर राजू कुमावत रमेश कुमावत प्रहलाद लोहार रामलाल कुमावत किशन माली रामजस जाट पंचायत समिति तहसील उपखंड कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बच्छखेड़ा के सूरज करण शर्मा ने शाहपुरा उपखंड एंव तहसील के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनका अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा 2 साल से दबंग परेशान कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है एवं आज जनसुनवाई में उनको कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गौरतलब है कि प्रशासन ने ग्रामीणों को जनसुनवाई की सूचना नहीं दी और आनन-फानन में कार्यक्रम तय कर पंचायत के बाहर टेंट लगवाए तब जाकर ग्रामीणों को जानकारी मिली अधिकारी कलेक्टर के कार्यक्रम की सूचना छुपाते रहे और आमजन तक कलेक्टर की सूचना का प्रचार प्रसार नहीं कर पाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।