शाहपुरा-कोरोना संक्रमितों के उपचार में राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी जा रही है। इसी कड़ी में लाइफ सेविंग मिशन ’’लिजा’’ के तहत राज्य सरकार की ओर से भीलवाड़ा को 5 लाइफ सेविंग इन्जेक्शन प्रदान किये गये हैं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि एमजी अस्पताल अधीक्षक की ओर से आवश्यकता जताने पर राज्य सरकार से इन इन्जेक्शन की मांग की गई थी। अधीक्षक डाॅ. अरूण गौड़ ने बताया कि टाॅसिलीजूमेब नाम के इस एक इन्जेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए हैं। प्रदेश में इनका अभी तक जयपुर में ही उपयोग किया जाता रहा है। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों के उपचार में यह इन्जेक्शन प्लाज्मा थैरेपी के समान ही कारगर साबित हुआ है। भीलवाड़ा में वेंटीलेटर पर रखे गए एक मरीज को पहला इन्जेक्शन लगाया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।