राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु भीलवाड़ा जिला दल प्रस्थान

0
372

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स पूर्व प्रशिक्षण शिविर के संयोजक व केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि 65 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स छात्र-छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर चित्तौड़गढ़ में दिनांक 7 दिसंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने जा रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 3 दिसंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया। आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को
भीलवाड़ा जिला दल को टीम कोच नवनीत सिंह राणावत व टीम प्रभारी मूलचंद खटीक की अगुवाई में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती राजी देवी धाकड़ द्वारा जिले से राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को माला पहनाकर वह मुंह मीठा करवा कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने की शुभकामना देते हुए चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया। जिला दल रवाना होते समय विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कैलाश धाकड़ , श्रीमती रेखा वैष्णव ,शशि कला शर्मा, सौरभ ओसवाल, भगवान सिंह कानावत, सीमा चौहान, रेखा व्यास, मंजू शर्मा, सत्यदेव धाकड़ कई स्टॉप गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।