संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ का प्रथम सम्मेलन बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा में रखा गया जिसमें भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संभू लाल वैष्णव व मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष किशन वैष्णव खामोर का स्वागत किया तथा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
अखिल राजस्थान पुजारी मीडिया प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष किशन वैष्णव का कहना है कि डोली भूमि पर कब्जा कर पुजारियों पर अत्याचार करने वालो के खिलाफ व पुजारियों की डोली भूमि पर खातेदारी अधिकार दिलाने को लेकर अब पुजारी समाज ने हुकार भर ली है आने वाले समय में पुजारियों द्वारा सरकार को घेरा जाएगा तथा आंदोलन किया जाएगा।जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के बेनेश्चर धाम तीर्थ स्थल पर 27 दिसंबर को अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समस्त राजस्थान के समस्त जिले के लाखो पुजारी एकत्रित हुए तथा पुजारियों पर हो रहे अत्याचार व कुछ अत्याचारियों द्वारा पुजारियों को सताया जा रहा है तथा मंदिर की डोली भूमि पर अधिकार जमाने वाले लोगो को सबक दिखाकर डोली भूमि पर पुजारियों को खातेदारी अधिकार देने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी पुजारी महासंघ द्वारा चल रही है।पुजारियों को कहना है कि सालो से पुजारी मंदिर पर पूजा अर्चना करता है ओर केवल जमीन दी जाती है ओर सरकार द्वारा जमीन को लेकर किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है ओर नहीं फसल खराबे पर मुवावजा दिया जाता है ऊपर से गांव के दबंगों द्वारा पुजारियों का शोषण किया जाता है उन्हें डराया ओर धमकाया जाता है उनकी जमीन छीन ली जाती है या उन्हें जिंदा जलाया जाता है।पुजारियों का कहना है कि कब तक पुजारी समाज ऐसा अत्याचार सहता रहेगा अब पुजारियों पर अत्याचार बहुत हुआ अब पुजारी महासंघ आंदोलन करेगा ओर हुकार भरेगा। पुजारी महासंघ ने पहले भी डोली भूमि पर खातेदार अधिकार दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।