भीलवाड़ा सीएमएचओ एवं निजी चिकित्सालय नहीं दिलाते सरकारी योजनाओं का लाभ

151

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई गई लाभकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है जानकारी के अनुसारजिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार 1 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें जिले के जनप्रतिनिधिगण व समस्त अधिकारीगण मौजूद रहने का दावा किया गया परिवादी रवि शंकर सोनी का कहना है कि यह सब दिखावा है जनता के साथ छल है सतर्कता समिति के फैसले एक तरफा हुआ करते हैं पीड़ितको कभी न्याय नहीं मिलता है क्योंकि इसमें मिलीभगत कमीशन खोरी और तथ्यों को छुपा कर गुमराह करने का अदृश्य खेल खेला जाता है रवि शंकर सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा में स्वास्तिक बांगड़ रामसनेही सिद्धिविनायक सोनी ऐसे निजी चिकित्सालय है जिनको राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य चिरंजीव बीमा योजना के तहत 5लाख रुपए तक का इलाज करने की स्वीकृति प्रदान की गई है लेकिन सीएमएचओ निजी चिकित्सालय आप से मेल मिलाप से आमजन को बीमा योजना का फायदा नहीं लेने देते हैं चिकित्सालय मुफ्त इलाज नहीं करता है और और शिकायत सीएमएचओ के पास जाती है तो नियम पैकेज के नाम पर मरीजों परिजनों को गुमराह कर बैरंग लौटा देते हैं अगर मामला दर्ज भी हो जाता है तो जाता है तो कार्यवाही नहीं करते हैं रवि शंकर सोनी ने बताया कि जन संपर्क पोर्टल पर मामला दर्ज होने के बाद सीएमएचओ विभाग ने फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिवादी का नाम ही नहीं आने दिया परिवादी रविशंकर सोनी ने बताया कि शाहपुरा पंचायत समिति के राजीव गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम के बाहर 2 घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन उसके जन सुनवाई नहीं हुई और उसे खाली हाथ घर लौटना पड़ा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।