भाविप व प्रेस क्लब ने परिंडा बांधों, पंछी बचाओ अभियान का किया शुभारंभ

0
296

संवाददाता भीलवाड़ा। आओ हम आज फरिश्ते बन जाएं, बांधे परिंडे, पंछियों की जान बचाएं।
ये पंक्तियां उन पंछी व पर्यावरण प्रेमियों, तथा जीव दया की भावना मन में संजोए उन दयालुओं के लिए समर्पित है जो फरिश्तों के रूप में पंछियों के लिए परिंडे बांधकर अपनी संवेदनशीलता एवं सच्चे मानव होने का प्रमाण दे रहे हैं।
आज भारत विकास परिषद व प्रेस क्लब शाहपुरा द्वारा प्रांरभ किये गये परिंडे बांधने के अभियान में नगर के प्रथम नागरिक न पा अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने वार्ड पार्षदों एवं अन्य साथियों के साथ रामद्वारा के बाहर व कस्बा पुलिस चौकी के पास परिंडे बांधकर पक्षी प्रेम एम जीव दया का इजहार किया।पेड़ों पर परिंडे बांधने के दौरान घरों के मुखियाओं एवं महिलाओं ने आश्वस्त करते जब यह कहा कि निश्चित रूप से हम प्रतिदिन इस परिंडे को साफ करके पानी भी भरेंगे एवं दाना भी रखेंगे तो लगा कि भारतीय परंपराओं एवं पुण्य प्राप्ति की आकांक्षाओं के चलते हर व्यक्ति के मन में मूक जोवों व पक्षियों के प्रति संवेदनाओं के साथ उन्हें हर प्रकार से बचाने की जुगत के भाव हर वक्त विद्यमान हैं, और अपने अपने स्तर पर हर कोई इस तरह के पुण्य कार्य करने में लगा हुआ है। भाविप के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पवन बांगड़ ने बताया कि परिंडा बांधों, पंछी बचाओ अभियान के तहत 251 परिंडे बांधने के लिए किये गए संकल्प के तहत परिंडे बांधने का अभियान प्रेस क्लब के सहयोग से प्रांरभ किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।