कर्नाटक मे विजय पताका फहराते हुए भटनेर का लाल जीत लाया सोना

0
125

हनुमानगढ़। कर्नाटक मे हुईं नेशनल केडिट जूड़ो चैंपियन 2023 मे उम्दा प्रदर्शन व अपने दावपेच से प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पटखनी देते हुए साजन कुमार ने ना केवल स्वर्ण पदक जीतकर हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया बल्कि बेस्ट प्लेयर का ख़िताब भी अपनी झोली मे डाला।जहाँ एक तरफ साजन ने हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया तो वही हनुमानगढ़ के लोगो ने भी उसके स्वागत मे कोई कोर कसर नही छोड़ी और साजन की घर वापिसी पर उसको पलक-पावडो पर बिठा लिया। ढ़ोल नगाड़ो पर नाचते-गाते उसको कंधो पर बिठाकर जीत का जश्न मनाया और जिला जूड़ो क्लब मे जिला जूड़ो संघ व खेल प्रेमियो द्वारा साजन के स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन और जिले के गणमान्य नागरिकों,जूड़ो खिलाड़ियों एंव उनके परिजनों ने साजन और साजन के परिवार को फूल मलायों से लाद दिया और उनका मुँह मीठा करवाया।इस मौक़े पर साजन के साजन के परिजन उसकी सफलता पर फूले नही समा रहे थे।

जहाँ एक तरफ साजन और उसका परिवार ने इस सफलता का श्रेय जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई को दिया तो वही विनीत साजन की इस सफलता के पीछे उसकी मेहनत और लग्न बताते है।बिश्नोई ने बताया की साजन कुमार ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है और गोल्ड मैडल जीता है।वही जिला जूड़ो संघ,हनुमानगढ़ के अध्यक्ष महेश जासूजा कहते है की साजन द्वारा गोल्ड मैडल हांसिल करने पर खेल जगत से जुड़े लोगो मे ख़ुशी की लहर है।सबको साजन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह मे माजूद वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा,सिकंदर तरिया, रिटायर्ड कप्तान अमरजीत सिंह,मानक सौरव अरोड़ा,दिलीप, पंकज सुरा,विजेंदर देवड़ा,अनिल शर्मा,सुभाष मूंड एंव जूड़ो खिलाडी,परिजनों एंव गणमान्य लोगों ने साजन व उनके परिजनों को बधाई प्रेषित की।कार्यक्रम के अंत मे सचिव विनीत बिश्नोई ने राजस्थान स्टेट जूड़ो एसोसिएशन के महासचिव व गुरु वशिष्ट अवार्डी महिपाल ग्रेवाल व सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।