वार्ड में भटनेर पार्क का लोकार्पण किया गया

0
71

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन के वार्ड नम्बर 54 में निर्मित भटनेर पार्क का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद सुनील अमलानी, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद भुपेन्द्र नेहरा, कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्षद सुनील अमलानी वार्ड 54 के लिए वरदान सिद्ध हुए है। वार्ड 54 की कच्ची गलियों को लेकर निरन्तर 5 वर्ष तक इनके द्वारा संघर्ष किया गया और आज वार्ड 54 की दशा व दिशा दोनो देखने लायक है। पार्षद सुनील अमलानी ने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार सभापति सुमित रणवां के प्रयासों से वार्ड 54 में अब तक सात करोड़ से अधिक के लागत के विकास कार्याे हो चुके है।

उन्होने कहा कि वार्ड 54 में मात्र कुछ सड़कों का निर्माण शेष है, जिनके वर्कऑर्डर हो चुके है और जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि विधायक गणेशराज बंसल द्वारा नगरपरिषद में चलाई गई विकास की परपम्परा को हमारे द्वारा निरन्तर गति देने का प्रयास किया गया है और विकास के लिए कही धन की कमी नही है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा उच्च गुणवत्ता से शहर में विकास कार्य करवाये जा रहे है, तकनीकी टीम के अधिकारियों द्वारा समय समय पर औचक निरीक्षण कर विकास की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है, जिससे शहर के विकास कार्य सुदृढ़ तरीके से पूर्ण हो सके।

कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों द्वारा विधायक प्रतिनिधि संतोष बंसल, सभापति सुमित रणवां, पार्षद सुनील अमलानी, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद भुपेन्द्र नेहरा, कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार का पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सद्दाम हुसैन, मुनीर खान, महीराम बिश्नोई, राजेंद्र भांबू , कृष्णा शुक्ला, विकास शर्मा,कोमल राजपूत, इमामुद्दीन भाटी, वीरेंद्र कसवा, गुरप्रीत सिंह, राजू सोलगर, चरणजीत धालीवाल, कुलबीर सिंह, सुमन रानी ,रेशमा वाट्स, रजनी सोनी, प्रदीप मित्तल आदि वार्ड वासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।