हनुमानगढ़। निरंतर समाज सेवा में अग्रसर संस्था भटनेर किंग्स क्लब के तीसरे स्थापना दिवस पर स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रंखला में बुधवार को जंक्शन अबोहर रोड बाईपास स्थित गौशाला में गौ सेवा के तहत नीम के पत्तों, सैनिटाइजर स्प्रे सहित अन्य औषधि जड़ी बूटी जल से छिड़काव किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने गौशाला में नीम के पत्तों और औषधि जड़ी बूटी युक्त जल को तैयार किया गया जिसके पश्चात समस्त क्लब के सदस्यों द्वारा ट्रैक्टर की सहायता से गायों पर उसका छिड़काव किया जाए जिसके पश्चात गौशाला में उपचार सामग्री भेंट की गई और गौमाता को हरा चारा एवं गुड़ डाला गया। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि इतिहास और वेदों में लिखा है गायों में समस्त देवी देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि गो सेवा से बड़ी सेवा कोई दूसरी नहीं है। गाय में तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास होता हैं। गौ सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है। प्राचीन समय में गौ मूत्र से कई बीमारियों का उपचार होता था जो आज भी संभव है। वर्तमान में गायों में पहली भयंकर महामारी लिमपी सिकन रोग के प्रति क्लब सदस्य गंभीर है जिसके लिए नियमित रूप से गौशाला में आयुर्वेदिक औषधियों का छिड़काव गायों पर किया जाएगा। इस मौके पर यूथ विंग अध्यक्ष आशीष गौतम, अनिल गोदारा, दारा सिंह,विनोद चोटिया,रोहित अग्रवाल, राज तिवारी, संजय कौशिक, सतनाम सिंह, विक्रम मेहरा,राकेश मल्होत्रा, इंद्र कुमार,, गुरु मंगत सिंह, मोहित गुप्ता, मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं