विजय दिवस पर भटनेर किंग्स क्लब का रक्तदान शिविर 17 को

338

– जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व डीसीसी के पूर्व उपाध्यक्ष तरुण विजय ने किया रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
हनुमानगढ़। विजय दिवस के उपलक्ष्य में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत जंक्शन में बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में 17 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर तरुण बंसल के पिता रामस्वरूप जालान एवं पुष्पा जालान की स्मृति में आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। सुबह 11 बजे शुरू होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तरुण विजय की ओर से किया गया। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल, उपाध्यक्ष तरुण बंसल, बॉबी खुराना व प्रवक्ता रोहित अग्रवाल मौजूद रहे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने भटनेर किंग्स क्लब के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा, इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान शिविर संयोजक तरुण बंसल ने बताया कि शिविर में 51 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। राजकीय जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की टीम शिविर में रक्त संग्रहित करेगी। शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर जाकिर हुसैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी करेंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।