भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

0
182

हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भटनेर किंग्स यूथ विंग ने शहीद स्मारक भद्रकाली रोड हनुमानगढ़ पर जाकर आस पास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया व देश और समाज के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों को याद किया। इस अवसर पर  यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने बताया कि 1999 में संयुक्त राष्ट्र के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 की थीम ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टमरू यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थष् रखी गई है और हमने आज यूथ को स्वच्छता अभियान से जोड़ मानव सेवा करने का आह्वान किया है। विंग के उपाध्यक्ष खालिद अहमद बताते है कि पूरी दुनियाँ में आज भारत सबसे युवा देश है, और उनको सही दिशा दी गई तो भारत के युवा पूरी दुनियाँ का नेतृत्व करने की क्षमता रखते है।
वहीं राइडर पंकज सिंह ने कहा कि हर युवा अपने आप में ऊर्जा का शक्ति गृह है, अगर वह चाहे तो व्यवस्था सुधार में अहम योगदान दे सकता है, हमारा भटनेर किंग्स यूथ विंग भी ऐसे विचार रखने वाले युवाओं का एक साँझा मंच है जो सामाजिक कार्यों के ज़रिये बदलाव लाने की कौशिश कर रहा है। इस मौके पर क्लब के साहिल अली , अभिषेक शर्मा, सुभाष यादव, कुनाल , शुभम, इमरान, शिवकुमार, मनखुश सिंह, अजय इत्यादि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।