भटनेर किंग्स क्लब एक माह तक शहर के मुख्य स्थल पर चलाएगा ‘प्याऊ’

0
114

हनुमानगढ़। भीषण गर्मी में शहर के ह्रदय स्थल भगतसिंह चौक से गुजरने वाले लोगों को शीतल पेयजल के लिए अब ठंडे पानी की बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी। चौक के निकट ही फेशन बैंक के सामने कोने पर टैंट लगाकर अस्थाई प्याऊ शुरू कर दी गई है। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से सामाजिक सरोकारों की कड़ी में यह सेवा शुरू की गई है। यह प्याउ लगभग एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था, और इस पर प्रतिदिन 100 कैम्पर उपयोग में आ रहे है। क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि क्लब द्वारा तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के लिए यह प्याउ शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि यह प्याउ एक भगत सिंह चौक व दुसरा चुना फाटक पर शुरू किया गया है और जल्द ही एक प्याउ जंक्शन बस स्टेण्ड पर भी शुरू किया जायेगा।

क्लब संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि भीषण गर्मी व हीट वेव में किसी को शीतल पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े। यहां ना केवल शहर व आसपास के गांवों से बाजार आने वाले लोग बल्कि निकट ही स्थित रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के यात्री भी गुजरते हैं। ऐसे में भगतसिंह चौक के आसपास दिन भर खासी भीड़ रहती है। अब आसानी से यहां छांव में रुककर राहगीर अपनी प्यास बुझा सकेंगे। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय, वरिष्ठ सदस्य अजय असीजा, संजय कौशिक, विशाल मुदगिल, कपिल सहारण, विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा, हरि चारण, लक्की आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।