ऐतिहासिक आयोजनों के साथ भटनेर किंग्स क्लब मनाएगा सालाना उत्सव, 9 अगस्त को होगा आगाज

0
43

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ का सालाना उत्सव पांच दिवसीय आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में क्लब की बैठक हुई। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि पांच साल का सफर बेहद रोमांचित रहा है। प्रत्येक सदस्यों ने संगठन की मजबूती में निष्ठापूर्वक काम किया है। सबने अपना बराबर का योगदान दिया। इसी का परिणाम है, आज भटनेर किंग्स क्लब सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भटनेर किंग्स क्लब और बेहतर कार्य करेगा और आम जन को राहत प्रदान करने में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाएगा।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाना प्रत्येक सदस्य का दायित्व है। इसमें सबको जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी है। हर बार की तरह इस बार भी सभी आयोजन ऐतिहासिक हों, इसके लिए हमें विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि 9 जुलाई को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में पौधरोपण के साथ पांच दिवसीय आयोजन का आगाज किया जाएगा। इसमें सभी सदस्य भाग लेंगे। इसके बाद 10 अगस्त को गोशाला जाकर सदस्य गोमाता की सेवा में श्रमदान करेंगे। फिर अगले दिन यानी 11 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें 501 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रक्तदान शिविर बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में लगाया जाएगा। अगले दिन यानी 12 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता होगी। आखिर में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर से प्रारंभ यह यात्रा भगत सिंह चौक होते हुए टाउन में भद्राकाली मंदिर रोड स्थित शहीद स्मारक पर विसर्जित होगी। इसमें करीब 500 से अधिक चार पहिया वाहन शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा जिले में नशे के खिलाफ माहौल बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
बैठक में सभी सदस्यों ने कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, राज तिवाड़ी, रवि दाधीच, कपिल गोयल, डॉ. पुनीत जैन, आशीष गौतम, गणेश गिल्होत्रा, राज नंदा, मनीष अरोड़ा, योगेश कुमावत, हरि चारण, इरशाद खान, इंद सिंधी, राकेश मल्होत्रा, अजय असीजा, विनोद चोटिया, आशीष सक्सेना, विशाल मुद्गिल, कपिल सहारण, गुरमंगत सिंह, सतविंद्र सिंह, संजय कौशिक, सचिन कौशिक, विनोद जाखड़, लेखराज गिरधर, रौनक विजय, पवन राठी, शुभम कत्याल, करण गर्ग, विक्रम मेहरा, सोनू सिद्धू, विरेंद्र पंवार, अमनदीप सिंह, पंकज शेखावत, खुशनीत सिंह, प्रशांत गोयल, योगेश गुप्ता, मनप्रीत सिंह व नीरज मोहता आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।