जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग के लिए भटनेर किंग्स क्लब कर्तव्यबद्ध – कुलभूषण जिंदल

0
45

हनुमानगढ़। तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से निर्जला एकादशी के अवसर पर भटनेर किंग्स क्लब द्वारा तरबूजों की छबील लगाई गई। छबील की शुरुआत भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, प्रवक्ता रोहित अग्रवाल द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात की गई। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया भटनेर किंग्स क्लब जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग के लिए कर्तव्यबद्ध है। उन्होने बताया कि पिछले 26 दिनों से लगातार भगत सिंह चौक पर भटनेर किंग्स क्लब की ओर से प्याऊ स्थापित किया गया है, पिछले 26 दिनों से आमजन उक्त प्याऊ का लाभ ले रहे है।

उक्त प्याउ की देखरेख अजय असीजा, विनोद चोटिया व राकेश मल्होत्रा के द्वारा की जा रही है। उक्त प्याउ से नियमित रूप से लगभग 500 लीटर पानी की खपत हो रही है। मंगलवार को निर्जला एकादशी पर पानी के साथ साथ ठण्डे ठण्डे तरबूज से तपती गर्मी में राहगीरों को राहत देने की कोशिश की गई है। क्लब संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि भगत सिंह चौक शहर का ह्दय स्थल होने के साथ साथ रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड से आने वाली सवारियों को तपती गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आमजन को तपती गर्मी में पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े इसी लिए यहां प्याउ स्थापित किया गया है। उक्त प्याउ में नियमित रूप से क्लब के सदस्य सहयोग कर रहे है। इस मौके पर रोहित अग्रवाल, अजय असीजा, लक्की सिंधी, सुनील बंसल, विशाल मुदगिल, हरी चारण, विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now