पत्रकार कॉलोनी पार्क में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, उपवन संरक्षक व नगरपरिषद आयुक्त सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों ने की शिरकत हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय आयोजन का आगाज शुक्रवार को पौधरोपण के साथ हुआ। पत्रकार कॉलोनी स्थित पार्क में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत, उपवन संरक्षक सुरेश कुमार आबूसरिया, नगरपरिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल सहित क्लब के सदस्यों ने पौधे लगाए। क्लब सदस्यों ने पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण वक्त की दरकार है। राज्य सरकार इस मसले पर गंभीर है। लेकिन यह तभी सार्थक होगा जब आम जन की सहभागिता सुनिश्चित होगी। एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने भटनेर किंग्स क्लब के अभियान को मुक्तकंठ से सराहा और कहाकि सभी सामाजिक संगठनों को इस तरह के आयोजन करने चाहिए।
एएसपी सुधा पालावत ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब की पहल सराहनीय है। पेड़-पौधों से धरती की खूबसूरती बढ़ती है। इससे आसपास का माहौल रमणीय दिखता है। सरकार की ओर से पार्क बनवाए जाते हैं लेकिन बेहतर होगा समाज के लोग इसकी सार संभाल का जिम्मा लें। तभी शहर को सुंदर, स्वच्छ और हरा-भरा रखा जा सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।