भटनेर अश्व मेले का समापन समारोह पूर्वक हुआ

0
182

हनुमानगढ़। भटनेर अश्व मेले का समापन समारोह पूर्वक जंक्शन पशु मेला ग्राउंड में हुआ। मेले के अंतिम दिन आने को रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ मारवाड़ी घोड़ी प्रतियोगिता में जगरावा की तारी लीला की घोड़ियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान करणपुर के लवदीप सिंह एवं लवदीप सिंह की धोड़ी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह नुक़री घोड़ी प्रतियोगिता में संदीप सिंह मुक्तसर ने प्रथम व द्वितीय, अदाब सिंह सेखो गोविन्द गढ तृतीय, आत्मा सिंह विर्क ऐलनाबाद चुर्तथ व अमृतसर कला के उत्तम सिंह पंचम स्थान पर रहे।

अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31,000 रुपए नगद ट्रॉफी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 21,000 नगद एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 11,000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 5100 रुपए नगद व ट्रॉफी, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 3100 रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पूरे मेले में 450 से अधिक अश्वो के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार पशुपालन विभाग हनुमानगढ़ द्वारा पशु चिकित्सक डॉ. विजेंद्र देसवाल, लक्ष्मण कुमार, डॉ सुनील धेतरवाल, संजीव गोस्वामी व उनकी टीम ने सेवाएं दी। उक्त आयोजन को सफल बनाने में नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, भटनेर अश्वपालक समिति के सत्यदेव सुथार, संजीव चाहर, जोतराम गोदारा, कृष्ण सहारण, मोहन सिंह राठौड़, लोकेश चाहर, राजीव चाहर, सुरेश चाहर, संदीप गोदारा, संजीव बेनीवाल, सुमित चाहर,अमन बगडिया, गुरमीत सिंह कोहला, कृष्ण कुमार चाहर, गुरमीत सिंह सहित अन्य अश्वपालक जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।