एक ओंकार सतनाम …से गूंजी भटनेर नगरी

0
156

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा श्री सिंग सभा हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित प्रभात फेरी की गई। शानिवार को सुबह 5.30 बजे  टाऊन स्थित गुरुद्वारा सिंग सभा से प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी गुरूद्वारा से आरम्भ होकर पंजाबी महोल्ला से गुजरती हुई गुरूद्वारा सिंग सभा के मुखसेवादार जगजीत सिंह कपूर टोनी के निवास पर पहुची। जॅहा पर साधसंगत ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया व निशान साहिब को मत्था टेका । प्रभात फेरी में एक ओंकार सतनाम…, वाहो-वाहो गोविंद सिंह…, सच्चे लाल गोविंद लाल…,  वाहेगुरु वाहेगुरु…, बोले सो निहाल, सत श्री अकाल… भजनों से पूरा मार्ग गुंजायमान रहा।

प्रभातफेरी में शामिल स्थानीय कीर्तनी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की महिमा का गुणगान किया और सतगुरु जी के उपदेशों पे चलने की प्रेरित किया, और हेड ग्रंथी गुरचरण सिंह द्वारा अरदास कर सभी के लिये सुख शांति व ईलाके कें अमन चैन व टोनी कपूर कि पोती के जन्मदिन पर स्वस्थ व दीर्घायु कि अरदास की । इस मौके पर मुख्य सेवादार जगजीत सिंह ने बताया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 14 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जा रही है  15 जनवरी को श्री अखंड पाठ के प्रकाश कराये जायेगे व 16 जनवरी को विशाल नगरकीर्तन जंक्शन में निकाला जायेगा। 17 जनवरी को श्री अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे जिसके पश्चात खुले दीवान सजेगे जिसमें गुणी ज्ञानी कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल करेगे। गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। आज प्रभात फेरी में सुलखन सिंह,बुटा सिंह, प्यारा सिंह,नरेश कोचर,अमरजीत सिंह,गुरमेल सिंह,अमर सिंह, भगत सिंह,गुरपाल सिंह,नछत सिंह, मंगत राय मितल,बीबी भोली,पम्मी,अमृतपाल कौर,हरप्रीत कौर, बलविन्द्र कौर कपूर,इन्द्रजीत कौर आदि ने प्रभाप फेरी निकाली ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।