नई दिल्ली: रिलायंस जियो के आते ही अन्य टेलीकॉम कंपनियां लगातार नुकसान उठा रही है। इसी बीच एयरटेल ने देशभर में फ्री रोमिंग का ऐलान कर दिया है। एयरटेल का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब रिलांयस जियो ने 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान लागू कर दिया है
एयरटेल ने इसी के साथ इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है। नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2017 ) से यह योजना लागू होगी। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो से मिल रहे कॉम्पिटिशन को टक्कर देने के लिए एयरटेल यह योजना लगाई है।
न सिर्फ कॉल बल्कि एसएमएस सुविधा भी रोमिंग में फ्री रहेगी। रोमिंग पर किसी भी प्रकार के अतिरिक्त चार्जेस नहीं होंगे। मोबाइल डाटा चार्जेस पर भी अतिरिक्त वसूली नहीं की जाएगी।
अन्य कपंनियां भी कर सकती हैं रोमिंग फ्री
बता दें पहले से रिलायंस जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर की मार झेल रही देश की नंबर 2 और नंबर तीन कंपनी वोडाफोन व आइडिया को भी भारती एयरटेल के इस कदम के बाद अपने ग्राहकों को बचाए रखने के लिए रोमिंग फ्री करनी पड़ सकती है। पिछले साल अक्टूबर में वोडाफोन ने रोमिंग में इनकमिंग फ्री कर दी थी, लेकिन आउटगोइंग कॉल और डेटा पर रोमिंग अभी भी जारी है।
रिवेन्यू पर पड़ेगा असर:
भारती एयरटेल के इस फैसले का असर कंपनी के रिवेन्यू पर भी पड़ेगा। रोमिंग से कंपनी को 3-4 फीसदी राजस्व आता है। लेकिन विरोधी कंपनी के पास रिलायंस जियो के ऑफर से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए कोई और रास्ता नहीं है।दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल को शुद्ध लाभ में 55 फीसदी का घाटा हुआ था, जोकि पिछले चार साल का सबसे बुरा आंकड़ा रहा। इसके अलावा आइडिया को भी 2007 के बाद सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- लाइफस्टाइल और जरा हटके खबरों के यहां किल्क कीजिए।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)