जिला संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय किसान संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपतहसील ढिकोला तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार मेघवंशी को सोपाऔर बताया कि सरकार द्वारा तीन कानून समाप्त करने के पश्चात किसानों को परेशानी हो रही है और लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं और किसान गरीब और कर्जदार होता जा रहा है किसान संघ ने मांग की कि भारत के वर्तमान सरकार इन वाजिब मांगों को स्वीकार करें और जिस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था ही नहीं सभी क्षेत्रों में गति प्रदान की है सभी वर्गों के लाभ पहुंचाया है हम तो केवल अपना हक मांग रहे हैं इस मांग की स्वीकृति कर आमजन किसान की उम्मीद एवं शुभकामना देंगे राष्ट्रपति को अपना अपने प्रभाव का उपयोग गरीब वर्ग के लिए अवश्य करना चाहिए इस मौके कांग्रेस नेता सफी मोहम्मद, एडवोकेट मुकेश कुमार मीणा,नारायण गुर्जर, सत्यनारायण सेन, लक्ष्मण सिंह,गोपाल तेली, छोटू खारोल, बिशाल शर्मा आदि किसान नेता मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।