भारत की जनवादी नौजवान सभा ने सिंचाई विभाग पर किया प्रदर्शन

0
32

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने सोमवार को सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ पर प्रदर्शन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आदेश क्रमांक-राजस्व/2024/2903 दिनांक 06.12.2024 की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने की मांग की।
डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर ने बताया कि जल संसाधन खंड द्वितीय, हनुमानगढ़ के अधिशासी अभियंता ने आदेश क्रमांक-राजस्व/2024/2903 के तहत चक 1 एसटीजी के गरीब किसान कान्हाराम की कृषि भूमि में मिटाई गई आड़ को चालू कराने के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक इस आदेश की पालना नहीं हुई है, जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसान की चार पानी की बारी खराब हो चुकी है, जिससे उसकी फसल प्रभावित हुई है और आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होने कहा कि सरकार खोखले नाटक कर रही है और झूठा एक साल का उत्सव मना रही है, जब कि सरकार पूरी तरह से फेल है और किसान दर दर ठोकरे खा रहा है उनकी समस्याओं का समाधान तक नही हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि किसान की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया और आड़ को चालू कराने के लिए पुलिस जाब्ता उपलब्ध नहीं कराया गया, तो संगठन किसानों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना लगायेगा।
इस मौके पर प्रहलाद कुमार वेद मक्कासर लाभ सिंह भूरा सिंह रत्तीराम विनोद माहावीर जगराम गोपीराम धर्मचंद ईवालसिह सुखपाल अमरपाल, कानाराम, जगदीश, राजेन्द्र, लालचंद, धर्मपाल, शोपत, नवीन, दिनेश, वेदप्रकाश, रामकुमार, मांगीलाल, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, लालचंद देवर्थ, विनोद सहजीपुरा, मोहनलाल व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।