भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

0
485

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शाहपुरा द्वारा आज पूर्व चेयरमैन व नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ के नेतृत्व में महात्मा गांधी कि जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में उम्मेद सागर चौराहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान कि सफाई कर जयंती मनाई
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि हमें इन महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन मैं उतारना चाहिए बताया कि शासन का मूल विचार जेसा की मैं देखता हू, समाज को एक साथ रखना ताकि यह निश्चित लक्ष्य की ओर विकसित हो सके। दुनिया में भारत ही केवल एक ऐसा देश है जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोग रहते हैं इन सभी लोगों की एकता की वजह से भारत में सर्व धर्म की भावना जागृत होती है ऐसे विचारों को जीवन में उतारना चाहिए।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, पूर्व महामंत्री खुशीराम आचार्य, युवा नेता जितेंद्र सेन, प्रवीण सुखवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, नगर मंत्री विट्ठल शर्मा, बूथ अध्यक्ष युवराज सिंह, बूथ अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा, बसंत वेष्णव, देवकिशन गाडरी, राधेश्याम धोबी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।