भारतीय जनता पार्टी ने किरण जी माहेश्वरी को दी श्रद्धांजलि

0
249

संवाददाता भीलवाड़ा।भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अगुवाई में किरण जी माहेश्वरी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम भैरू नाथ कॉन्प्लेक्स कलिजरी गेट पर रखा गया जिसमें किरण जी माहेश्वरी को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही विगत सप्ताह में शाहपुरा शहर में हुई शिक्षाविद चांद करण मूंदड़ा, खाना जी चौहान, छोटू जी धाकड़, बालकिशन सुल्तानिया, लादू जी छिपा, सोहन जी छिपा, लाडू बाई गुर्जर, उछब जी सोनी आदि के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
नगर महामंत्री मोहन लाल रेगर ने बताया इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर एवं बालाराम खारोल ने किरण माहेश्वरी के जीवन पर प्रकाश डाला
भाजपा एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादुराम खटीक ने बताया कि नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, केशव सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रकांता सेन, पूर्व पार्षद योगेश पारीक, महेंद्र झँवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगाराम सिंधी, निवर्तमान पार्षद प्रवीण सोनी, युवा नेता जितेंद्र सेन, एस सी मोर्चा नगर महामंत्री राजेंद्र खटीक, एस टी मोर्चा अध्यक्ष लादू लाल भील, बूथ अध्यक्ष गोविंद प्रजापत, बूथ अध्यक्ष युवराज सिंह, अशोक कुमार छिपा, कन्हैया लाल शर्मा, जगदीश सोनी,बसंत वैष्णव, चित्रांश शर्मा, एस सी मोर्चा नगर उपाध्यक्ष अनिल बेरवा,सुरेश रेगर, प्रकाश धाकड़,महेंद्र कहार, ताराचंद कहार,प्रह्लाद भील,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।