संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता संदेश यात्रा प्रत्येक वार्ड में जा रही हैं।नगर महामंत्री मोहन रेगर ने बताया की पूर्व चेयरमैन व नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अगुवाई में रेगर बस्ती, बेरवा बस्ती, कंजर बस्ती, रामनगर कॉलोनी, गांधीपुरी आदि क्षेत्र में प्रातः 7:00 से 9:15 तक कोरोना जागरूकता संदेश यात्रा निकाली गई। नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने लोगों को कोरोना से सतर्कता रखने के लिए कहां गया है
नगर महामंत्री राजेश पारीक ने बताया कि पूर्व पार्षद गोपी लाल रेगर, गोपाल सुवालका, एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूराम खटीक, शांतिलाल मामोडिया, जितेंद्र पाराशर, नगर मंत्री विट्ठल शर्मा, बूथ अध्यक्ष युवराज सिंह, कैलाश सुवालका, केशव सिंह, पुष्पेंद्र कोली, जय प्रकाश रेगर ,पूर्व पार्षद मोहन सिंधी, पूर्व पार्षद योगेश पारीक, अटल मुडेतिया, मुकेश सासी छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, दीपक मीणा, बसंत वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।