भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल शाहपुरा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ

0
245

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी शाहपुरा ग्रामीण मंडल का प्रशिक्षण शिविर अरनिया घोड़ा ग्राम में मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सुबह के सत्र में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़ ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना तक के विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर आम जनता को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के बारे में बताएं इसी क्रम में प्रशिक्षण शिविर शाहपुरा विधानसभा के सह प्रभारी बजरंग सिंह राणावत जिला परिषद सदस्य शिवराज जी कुमावत वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर सरपंच सत्यनारायण मालु एडवोकेट अविनाश जीनगर भेरू लाल गाडरी महामंत्री भवर लाल वैष्णव मनोज गुर्जर आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में अरनिया घोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ने दयाशंकर गुर्जर ने आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया उपसरपंच तहनाल जीवराज गुर्जर संदीप पटवारी रूप लाल जाट दशरथ सिंह पार्षद स्वराज सिंह राम किशन कुमावत युवा मोर्चा अध्यक्ष आसाराम धाकड़ शंकर गुर्जर पंचायत समिति सदस्य सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।