परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव का भारत विकास परिषद हनुमानगढ़ संगम द्वारा सम्मान

27

हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद इकाई हनुमानगढ़ संगम के तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन कर परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) योगेंद्र यादव का सम्मान किया गया। समारोह में परिषद के संरक्षक सुरेंद्र गाड़ी, अध्यक्ष महेश जसूजा, सचिव आशीष सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल तथा अन्य सदस्यों द्वारा योगेंद्र यादव का पुष्पहारों और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वीरता और साहस की मिसाल बने योगेंद्र यादव का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र यादव ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे दुश्मन के भारी हमले के बीच वे अपने साथियों के साथ शेरशाह पहाड़ी पर विजय पाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान उन्हें 17 गोलियां लगीं, लेकिन अदम्य साहस और जीवटता के बल पर वे पहाड़ी से नीचे सुरक्षित आए। अस्पताल में इलाज के दौरान जब उन्हें उनके अद्भुत साहस के लिए देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किए जाने की जानकारी मिली, तो उन्होंने गर्व और विनम्रता के साथ इसे देश के वीर सैनिकों को समर्पित कर दिया। समारोह में परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष विकास जुनेजा, भूतपूर्व सचिव अंकुर मुंजाल, भूतपूर्व कोषाध्यक्ष सिंपल बंसल, दिनेश जुनेजा, भारतेंदु सैनी, अरुण अग्रवाल, मनोज सिडाना, राजेंद्र कासनिया, महेंद्र जी उर्फ बाबू भाई और पम्मी जी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने योगेंद्र यादव की वीरता को नमन करते हुए उनके अनुभवों को प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के समापन पर भारत विकास परिषद इकाई हनुमानगढ़ संगम की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की आशा व्यक्त की गई। समारोह का उद्देश्य देश के वीर सपूतों का सम्मान कर समाज में देशभक्ति की भावना का प्रसार करना और युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना था। समारोह में देशभक्ति के गीतों और देश की रक्षा में प्राण अर्पण करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।