प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिवीर आयोजित

0
107

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार नव पदासीन कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर के तत्वाधान में भारत विकसित संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रातः 10बजे से था और महिला लाभार्थियों को एकत्रित कर बैठा दिया गया कलेक्टर महोदय देर से आने से नगर परिषद सभापति एवं जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के पुष्प हांर चढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित किया एवं भारत विकसित संकल्प यात्रा के वहां रथ के सारथी के तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया एवं रथ की पूजा की लगभग 12 बजे कलेक्टर के आने के पश्चात लाभार्थियों को चिलचित्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया इस मौके पर गैस के लाभार्थियों को गैस की टंकी उपलब्ध कराई गई गौरतलब है कि गैस एजेंसी द्वारा पुरानी गंदी मटमैली एक्सपायरी डेट की एवं कम वजन की टंकियों का वितरण किया गया जिसे देखकर भी अनदेखा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।