16 फरवरी को भारत बंद! राकेश टिकैत ने किया ऐलान, पढ़िए किसानों से क्या की अपील?

मुद्दों के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, पेंशन, अग्निवीर,बेरोजगारी का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स से भी कहा है कि एक दिन के लिए बंद रखें. अन्य संगठन भी इसमें शामिल होंगे।

0
405

Bharat Bandh News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन हैं। किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। इसमें MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

भाकियू नेता ने कहा कि 16 फरवरी को भारत बंद है। उसमें बहुत से यूनियन शामिल हैं। उस दिन किसान भी अपने खेत में न जाएं, एक दिन काम न करें.।पहले भी अमावस्या जब होती थी तो हम एक दिन काम नहीं करते थे। 16 फरवरी किसान के लिए अमावस्या ही है। एग्रीकल्चर हड़ताल देश में रखें तो इससे एक बड़ा मैसेज जाएगा।

ये भी पढ़ें: OnePlus 12 स्मार्टफोन सीरीज और बड्स-3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: BREAKING: लोकसभा चुनावों में BJP से सीधी टक्कर लेगी ममता बनर्जी, जानें कांग्रेस पर क्या बोली दीदी

इन मुद्दों पर भारत बंद
टिकैत ने दुकानदारों से अपील की है कि वह दुकान न खोलें। एक दिन किसान और मजदूर के नाम। इसमें बेरोजगारी, पेंशन, सरीखे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दुकानदारों और किसानों से अपील है कि 16 फरवरी को खरीददारी न करें। मुद्दों के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, पेंशन, अग्निवीर,बेरोजगारी का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स से भी कहा है कि एक दिन के लिए बंद रखें। अन्य संगठन भी इसमें शामिल होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।