भरदे मायरो सांवरिया नानी बाई को….. होली महोत्सव का हुआ आगाज                                                                     

656
श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति हनुमानगढ़ टाउन के तत्वाधान में होली महोत्सव का आगाज पुरानी नगरपालिका हनुमान मंदिर में राम दरबारकी स्थापना दिवस के उपलक्ष में संजीव कंदोई परिवार द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं धमाल के साथ किया गया। समिति के प्रचार मंत्री संजय पारीक ने बताया कि श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति लगातार 21 वर्षों से निशुल्क सुंदरकांड पाठ करता आ रहा है तथा धमाल आदि की सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से प्राचीन शेखावाटी परंपरा को जीवित रखने का प्रयास शहर वासियों के सहयोग से करता रहता है। उन्होंने बताया इस परंपरा को युवा वर्ग से परिचय करवाना तथा पारंपरिक धमाल के माध्यम से नानी बाई को मायरो, लक्ष्मण मूर्छा व भरत मिलन आदि कथा प्रसंगों को प्रस्तुत करने का सुंदर आयोजन हर वर्ष फाल्गुन माह में एक पावन महोत्सव के माध्यम से किया जाता है तथा जिसकी पूर्णाहुति प्राचीन गोशाला हनु. टाउन. में  दिनांक 28-3-2021 रविवार को होगी । इस पावन कार्य में हनुमानगढ़ ट्रैफिक इंचार्ज अनिल जिन्‍दा  ने भी शिरकत की गायकवृदों ने राजा बलि के दरबार मची रे होली, उठ मिल ले भरत भाई हर आयो, मुख मुरली बजाई रे लाला नंद जी को मीठी-मीठी शेखावटी तर्ज में धमाल गाकर होली महोत्सव का आगाज किया । यह शहर की अलग-अलग जगहों पर लगातार चलेगा, मंदिर पुजारी संजय शर्मा ने महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।