कंजक पूजन कर किया  भण्डारे का शुभारम्भ

0
106

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) द्वारा आज शनिवार को चौथे नवरात्रे पर आठ दिवसीय विशाल भंडारे का शुभारंभ 31 कन्याओं का पूजन कर किया गया। समिति के मेला प्रभारी सुनील धूड़िया ने बताया कि मुख्य यजमान नगर परिषद अधिशाषी अभियन्ता  सुभाष बंसल ,वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण थरेजा,सेवा विकलांग वाले हेमंत गोयल व नरेश गर्ग( बिट्टू,) ने सपरिवार  31 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का श्रीफल भेंट कर,साफा पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।  इस अवसर पर अनिल धूड़िया,अंकुश थारेजा,सचिन बंसल,  समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, सचिव भगवान सिंह खुड़ी, मनी शंकर जलंधरा,नितिन बंसल, जयकिशन सोनी, डा संतोख सिंह,यशपाल मुंजाल,विनोद वर्मा,नवीन मिड्ढा ,  मोहित जिंदल, इंद्र कुमार निनानिया, जितेंद्र जिंदल,पियूष जिंदल,रंजन सैन,प्रिंस शर्मा,चंचल पारीक,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।