शहर की सुख स्मृद्धि की कामना को लेकर लगाया भण्डारा

329

हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर शनिवार को जंक्शन बस स्टैंड के नजदीक गणपति एक्सकलुजीव पर मीठे पीले चावल का भंडारा लगाया गया। भंडारे की शुरुआत रोट्रेक्ट क्लब के आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात की गई। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन मीनल बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर अनेकों सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। शनिवार को क्लब के सदस्यों द्वारा विश्व में फैली महामारी कोरोना से बचाव एवं शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर उक्त भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल जैन ,सचिव बलजिंदर सिंह, हेमंत गोयल,  अजय ज्याणी, कोषाध्यक्ष कुणाल गोयल, प्रोजेक्ट चौयरमैन मीनल बंसल, पारस गर्ग, अंकुश गोयल, आशीष गुप्ता सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।