पंचमुखी बालाजी मन्दिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भंडारे का आयोजन

0
174

हनुमानगढ़। शनि अमावस्या के अवसर पर जंक्शन 100 फुट रोड़ स्थित पंचमुखी बालाजी मन्दिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भक्तजनों ने हलवा पूरी, छोले व शीतल जल ग्रहण किया। प्रातः मुख्य यजमान भाजपा युवा नेता अमित सहू द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कंजक पूजन किया गया जिसके पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन समिति के सदस्य रोहिताश वर्मा ने बताया कि मन्दिर प्रागंण में शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर उक्त पूजन व भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि शनि अमावस्या पर भाजपा युवा नेता अमित सहू के सहयोग से उक्त भण्डारे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर पार्षद रमजान खान, पार्षद जगदीप सिंह विक्की, पार्षद हिमांशु महर्षि, प्रदीप कड़वा, मुकेश ओढ़, इन्द्राज सहारण, रोहिताश वर्मा व अन्य वार्डवासियों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।