श्री नीलकंठ धाम के लिए भण्डारा रवाना

0
151
हनुमानगढ़। सामाजिक संस्था नीलकंठ सेवा समिति की ओर से उत्तराखंड के श्री नीलकंठ धाम में महाशिव रात्रि पर्व पर 24वां आस्था भण्डारा 27फरवरी से 1 मार्च तक लगाया जाएगा। उक्त भण्डारे के लिये प्रथम जत्था सायं 4 विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। पूजा अर्चना के मुख्य यजमान नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, एक्सईएन सुभाष बंसल सहित समस्त समिति के सदस्यों द्वारा करवाई गई। संस्थापक अश्वनी नारंग व अध्यक्ष राजकुमार नागपाल ने बताया कि 24 वां आस्था भण्डारा श्री नीलकंठ धाम स्थित हनुमानगढ़ धर्मशाला में लगाया जाएगा। भण्डारा तीन दिन के लिए सुबह से रात्रि तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को चाय, नाश्ता, भोजन, विश्राम और मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भण्डारे में कोविड नियमों की पालना की जाएगी। प्रथम जत्थे में 10 सेवादार रवाना हुए। इस मौके पर संस्थापक अश्वनी नारंग, अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, संरक्षक साहबराम करड़वाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिढढ़ा, सदस्य सुरेन्द्र गाड़ी, चिमन मित्तल, महेश लखेसर, दिनेश खत्री, विजय जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।